Gonda

Mar 28 2024, 16:37

पुलिस वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता-2024 में गोंडा पुलिस टीम द्वारा प्रथम स्थान लाकर "चल बैजयन्ती" चैंपियनशिप जीतने पर पुलिस अधीक्षक द्वारा टीम को

गोण्डा । गोरखपुर जोन की अंतर्जनपदीय पुलिस बालीबाल-क्लस्टर, बास्केटबाल, हैंडबॉल, योगा, सेपक टेकरा एवं टेबल टेनिस प्रतियोगिता 2024 का आयोजन दिनांक 18.03.2024 से 22.03.2024 तक जनपद महाराजगंज में संपन्न हुआ था। जिसमें गोरखपुर जोन के पुलिस खिलाडियों द्वारा प्रतिभाग किया गया था।

गोरखपुर जोन में जनपद गोंडा के बास्केटबाल के पुरुष खिलाडियों द्वारा टीम प्रभारी व कोच के कुशल नेतृत्व में शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल मुकाबले में जनपद देवरिया को 20 अंको से पराजित कर प्रथम स्थान प्राप्त करते हुए चल बैजयती शील्ड(चैम्पियनशीप) पर कब्जा किया गया। वही योगा के क्षेत्र (28 से 35 वर्ष की आयु) मे आरक्षी नवीन प्रताप सिंह द्वारा गोल्ड मेडल व (35 से 45 वर्ष की आयु) मुख्य आरक्षी सरताज अहमद द्वारा सिल्वर मेडल प्राप्त किया।

सेपक टेकरा खेल में कोच के कुशल नेतृत्व में महिला खिलाडियों द्वारा शानदार प्रदर्शन करते हुए जनपद गोण्डा उपविजेता( द्वितीय स्थान) रही। जिन्हे सिल्वर मेडल देकर सम्मानित किया गया।

पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल द्वारा आज गोरखपुर जोन की अन्तर्जनपदीय पुलिस बालीबॉल प्रतियोगीत वर्ष- 2024 में गोंडा पुलिस टीम द्वारा प्रथम स्थान लाकर "चल बैजन्ती" चैंपियनशिप जीतने पर सम्मानित करते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामनाए देकर बधाईयां दी गई तत्पश्चात् खिलाडियों से एक-एक करके वार्ता किया गया तथा उनके अभ्यास में आ रही समस्याओं/ कठिनाईयों के बारे में जानकारी की गयी तथा खेल से सम्बन्धित उपकरणों को समय से खिलाडियों को उपलब्ध कराने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया।

गोण्डा से शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाडियों का नाम

उ0नि0 प्रेमचंद राव, मु0आ0 अवधेश यादव, मु0आ0ओंकार विश्वकर्मा, मु0आ0भूपेंद्र गुप्ता, मु0आ0 नीरज कुमार, मु0आ0 शंभू, मु0आ0 नितेश कुमार, मु0आ0 शैलेश मौर्या, आरक्षी मंगतराम, आरक्षी आयुष कुमार यादव, मु0आ0-दिनेश कुमार, आरक्षी राहुल यादव, आरक्षी शनि सिंह, आरक्षी अजय कुमार, आरक्षी राजकुमार राणा, का0 दिनेश सिंह, मु0आ0अफजल अली मु0आ0 ढुनमुन साहनी, म0आ0 रचना कुमारी, म0आ0 संध्या रावत, म0आ0 वर्षा सिंह , म0आ0 अनीता चौरसिया , म0आ0 वंदना तिवारी, म0आ0 सरस्वती पाठक , म0आ0 नीतू गौतम, म0आ0 लक्ष्मी सिंह, म0आ0 प्रांशी यादव, म0आ0 नेहा सिंह, म0आ0 रूपाली ।

Gonda

Mar 27 2024, 19:42

जिलाधिकारी ने किया मतदान केंद्रों का निरीक्षण, दिये आवश्यक निर्देश

गोण्डा। लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढंग से संपन्न करने के लिए जिलाधिकारी/ जिला निर्वाचन अधिकारी नेहा शर्मा ने विधानसभा गोण्डा के अंतर्गत आने वाले कई बूथों का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया। जिलाधिकारी द्वारा उच्च प्राथमिक विद्यालय जानकीनगर, प्राथमिक विद्यालय खिरौरा मोहन, माडल प्राथमिक स्कूल मुण्डेरवा कला, प्राथमिक विद्यालय मुण्डेरवा माफी, प्राथमिक विद्यालय पण्डरीकृपाल तथा प्राथमिक विद्यालय इन्द्रापुर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने बूथों में मूलभूत सुविधाओं बिजली, शुद्ध पेयजल, शौचालय, रैम्प, साफ-सफाई, छाया व्यवस्थाओं का जायजा लिया। जिलाधिकारी ने कहा कि मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जाए।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने खंड शिक्षा अधिकारी एवं ग्राम प्रधान को कड़े निर्देश दिए हैं कि मतदान से पहले सभी पोलिंग बूथों में साफ सफाई तथा मतदाताओं के आने-जाने हेतु सुगम रास्ता एवं लाइट, पानी, सहित अन्य सभी आवश्यक सुविधाएं तैयार करना सुनिश्चित करें। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसके साथ ही निरीक्षण के दौरान कुछ बूथों पर मिली कमियों को एक सप्ताह के अन्दर सही कराकर अवगत कराने के निर्देश दिये हैं।

निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी सदर गोण्डा अवनीश त्रिपाठी, तहसीलदार सदर देवेंद्र कुमार , नायब तहसीलदार गोण्डा अनुराग पाण्डेय, परियोजना निदेशक डीआरडीए चन्द्र शेखर, खण्डशिक्षा अधिकारी झंझरी समय प्रकाश पाठक, खण्डशिक्षा अधिकारी पण्डरीकृपाल शशांक, संबंधित ग्राम पंचायत सचिव, लेखपाल, ग्राम प्रधान तथा बीएलओ सहित सभी संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Gonda

Mar 27 2024, 18:27

जिलाधिकारी ने किया रवानगी स्थल का निरीक्षण

गोण्डा। लोकसभा सामान्य निर्वाचन को सकुशल एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन अधिकारी नेहा शर्मा ने उप जिला निर्वाचन अधिकारी चंद्रशेखर व अन्य सम्बन्धित अधिकारियों के साथ ने पोलिंग पार्टी रवानगी स्थल शहीदे आजम सरदार भगत सिंह इंटर कॉलेज का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पोलिंग पार्टी के बैठने की व्यवस्था, साफ-सफाई शौचालय, पेयजल, टेंट हाउस, प्रकाश व्यवस्था, वाहनों के खड़े होने आदि व्यवस्थाओं की जानकारी ली।

इस दौरान उन्होंने निर्देश दिए की सभी तैयारियां समय रहते ही पूरी कर ली जाए इसमें किसी भी प्रकार के लापरवाही ना बरती जाए। पोलिंग पार्टियों के रवाना होने के दौरान उन्हें पर्याप्त निर्देश दिए जाने हेतु लाउडस्पीकर भी लगाये जाए। इस अवसर पर मुख्य राजस्व अधिकारी, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी, उपजिलाधिकारी सदर आदि उपस्थित थे।

Gonda

Mar 24 2024, 13:17

लोकसभा चुनाव हेतु निर्वाचन कंट्रोल रूम की हुई स्थापना

गोण्डा। जनपद में लोकसभा सामान्य निर्वाचन- 2024 की संबंधित शिकायतों के समयबद्व निस्तारण एवं शांतिपूर्वक निर्वाचन संबंधी समस्त प्रक्रियाओं हेतु निर्वाचन कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है।

निर्वाचन कंट्रोल रूम का दूरभाष नंबर 05262-230125 है। निर्वाचन संबंधी विभिन्न प्रकार की शिकायत के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु भारत निर्वाचन आयोग को प्रेषित किए जाने वाली समस्त सूचनाओं को समय से प्रेषित किए जाने हेतु कर्मचारियों की तीन शिफ्ट में ड्यूटी लगाई गई है।

प्रत्येक शिफ्ट में सात कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है पहली शिफ्ट सुबह 6 बजे से दोपहर 12 बजे तक, दूसरी शिफ्ट दोपहर 12 से रात 10 बजे तक एवं तीसरी शिफ्ट रात 10 से सुबह 6 बजे तक रहेगा।

Gonda

Mar 23 2024, 16:37

*छापेमारी में 95 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद, 2 मामले दर्ज*

गोण्डा- जिलाधिकारी नेहा शर्मा के निर्देशानुसार आबकारी एवं पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा ग्राम तुलसीपुर माझा थाना नवाबगंज में आकस्मिक दबिश दी गई। दबिश के दौरान 10 कुन्तल लहन तथा शराब बनाने का उपकरण नष्ट किया गया। इस दौरान 95 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद किया गया। और आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत कुल 02 अभियोग पंजीकृत किया गया।

दविश के दौरान 95 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद किया गया। दबिश के दौरान 10 कुन्तल शराब बनाने का उपकरण नष्ट किया गया तथा आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत कुल 02 अभियोग पंजीकृत किया गया। विशेष प्रवर्तन अभियान निरन्तर जारी है। जनपद में अवैध कच्ची शराब की छापेमारी का कार्यक्रम चलता रहेगा।

Gonda

Mar 23 2024, 16:36

*भगत सिंह, राजगुरु-सुखदेव की शहादात दिवस पर श्रद्धांजलि सभा का अयोजन, ट्रेड यूनियनों ने वर्तमान राजनीतिक व्यवस्था पर उठाए सवाल*

गोण्डा- ट्रेड यूनियनों सीआईटीयू एवं एटक से संबद्ध संगठनों के द्वारा शहीद ए आजम भगत सिंह, राजगुरु सुखदेव की शहादात दिवस पर श्रद्धांजलि सभा का अयोजन लाल झंडा कार्यालय गोंडा में किया गया। जिसकी अध्यक्षता कॉमरेड एहसान हुसैन ने किया तथा संचालन कॉमरेड राम कृपाल यादव ने किया। श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए सीआईटीयू के प्रदेश उपाध्यक्ष कॉमरेड कौशलेंद्र पांडेय ने कहा कि सेंट्रल एसेंबली में बहरे कानों को सुनाने के लिए बम फेंका था, जिसमें मुख्य था ट्रेड डिस्प्यूट बिल तथा ब्रिटिश ऑफिशियल सीक्रेट एक्ट का विरोध किया था। वर्तमान राजनीतिक व्यवस्था में पूंजीवाद ने पूरी तरह से मजदूरों नौजवानों छात्रों और किसानों के शोषण को बढ़ाने के लिए काम कर रहा है जो शहीद भगत सिंह की विचारधारा के पूरी तरह खिलाफ है।

सभा को सम्बोधित करते हुए कॉमरेड रघुनाथ ने कहा कि भगत सिंह को नौजवानों को पढ़ना चाहिए, ताकि क्रान्ति और उनके उद्देश्य को समझ सकें। सभा को किसान नेता अमित शुक्ला ने संबोधित करते हुए कहा कि कि किसानों और मजदूरों पर पूंजीवादी सरकार अपने प्रताड़ित करने के सभी हथकंडे अपना रही। जिससे छोटे मध्यम व्यापारी कर्ज में डूबे किसान और बेरोजगार नौजवान आत्महत्या कर रहे हैं।

सभा को ईश्वर शरण शुक्ल, सत्य प्रकाश पाण्डेय, अमित शुक्ला, विनीत तिवारी, संतोष शुक्ला, मयंक, माता प्रसाद यादव, राम गोविंद मिश्रा, आद्या प्रसाद तिवारी विपिन कुमार मिश्रा, अनिल मिश्रा, अजीत कुमार पांडेय , अंबरीश तिवारी आदि ने संबोधित किया।

Gonda

Mar 22 2024, 17:51

सोलह वर्षीय लापता किशोर का पता नहीं लगा सकी पुलिस

गोण्डा। जिले के सिविल लाइन पुलिस चौकी क्षेत्र के अन्तर्गत हाउसिंग कालोनी निवासी सोलह वर्षीय एक किशोर के बीते नौ मार्च को लापता हो जाने के संबंध में थाने में दर्ज करायी गई गुमशुदगी के बावजूद पुलिस कोई कार्यवाही नहीं कर रही है,जिससे पीड़ित माँ काफी हैरान व परेशान होकर अपने पुत्र की बरामदगी के लिए थाने के चक्कर लगाने पर मजबूर है।

पीड़ित महिला किसमती पत्नी नागेन्द्र प्रसाद निवासिनी हाउसिंग कालोनी, मकान नम्बर 16, सिविल लाइन पुलिस चौकी के बगल जनपद गोंडा ने बताया कि उसके पति नागेन्द्र प्रसाद आयुक्त आवास गोरखपुर में कार्यरत हैं। महिला घर पर अकेले ही निवास करती है। उसका पुत्र यश कुमार आयु लगभग 16 वर्ष पुत्र नागेन्द्र प्रसाद जो दिनांक 09.03.2024 को सायं 7 बजे कालोनी से निकला था और कहीं गायब हो गया है। कई जगह पर उसने पता किया लेकिन कही भी नहीं मिला।पीड़ित महिला के मुताबिक जो व्यक्ति उसके पुत्र को ले गया है उसकी फोटो उसके मोबाइल में है,लेकिन उसका नाम व पता नही मालूम है।

महिला का कहना है कि उक्त घटना की रिपोर्ट थाने पर दर्ज करायी गई लेकिन थाने द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है जिससे वह काफी हैरान व परेशान होकर अपने पुत्र की बरामदगी के लिए थाने के चक्कर लगा रही है।

Gonda

Mar 22 2024, 16:56

संचारी रोग नियंत्रण की कार्ययोजना बनाकर 28 मार्च तक स्वास्थ्य विभाग को करायें उपलब्ध संबंधित अधिकारी:जिलाधिकारी

गोण्डा। शुक्रवार को जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने कलेक्ट्रेट सभागार में संचारी रोग नियंत्रण अभियान की तैयारियों से संबंधित बैठक कर संबंधित विभाग के अधिकारियों को 28 मार्च तक कार्ययोजना बनाकर स्वास्थ्य विभाग को उपलब्ध कराने के निर्देश दिये हैं। 

वहीं संचारी रोग तथा दिमागी बुखार पर प्रभावी नियंत्रण एवं स्थाई उपचार हेतु जनपद में 01 अप्रैल से 09 अप्रैल तक चलने वाले संचारी रोग नियंत्रण अभियान तथा 10 अप्रैल से 30 अप्रैल तक दस्तक अभियान की होगी शुरुआत।

     

 इस अवसर पर जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को स्वच्छता एवं संचारी रोगों व सभी को अपने आसपास साफ-सफाई पर ध्यान रखने, बच्चा बुखार से पीड़ित होता है तो तुरंत इलाज के लिए सरकारी अस्पताल ले जाये।

      

उन्होंने ने बताया है कि सभी संचारी रोगों जैसे - डेंगू, मलेरिया, फाईलेरिया, दिमागी बुखार, कालाजार व टीबी आदि पर एक साथ प्रहार कर इन रोगों को समुदाय से ही नहीं अपितु जनपद, प्रदेश और देश से दूर भगाना है। अभियान के दौरान टीमें गांवों में घर-घर जाकर लोगों को बीमारियों से बचने के प्रति जागरूक करेंगे। नगर पालिका, नगर पंचायत, गांव और शहरों में लोगों को जागरूक करेंगे।पानी इकट्ठा है, तो उसकी निकासी कराएं, नालियों में जल बहाव को अवरोधित ना होने देना, रुके हुए पानी के गड्ढों में सप्ताहिक एंटी लारवा, डीजल व मिट्टी के तेल का छिड़काव आदि ग्राम स्वास्थ्य एवं स्वच्छता समिति द्वारा जागरूक किया जाएगा। 

इसके अलावा जनमानस में बीमारी से बचाव के लिए सोते समय मच्छरदानी के प्रयोग करने के लिए प्रचार-प्रसार किये जाने पर जोर दिया जायेगा। 

        

जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को दिमागी बुखार, डेंगू, मलेरिया, फाईलेरिया, कालाजार, चिकनगुनिया व टीबी जैसे संचारी रोगों से सुरक्षित रहने के लिए सभी अधिकारियों को निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि हम सभी दिमागी बुखार से गाँव, ब्लॉक, जनपद और प्रदेश को मुक्त कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं। अभियान के तहत व्यक्तिगत साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देते हुए विभिन्न सहयोगी विभागों के सहयोग से आमजन को जागरूक किया जाए। 

अभियान को सफल बनाने हेतु आमजन से सहयोग प्रदान करने का अपील करते हुए कहा कि यदि आपके घर के आसपास या गाँव में कोई बच्चा बुखार या अन्य किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित दिखे, तो तुरन्त उसे इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में ले जाने हेतु परिजनों को प्रेरित करें। 

       

 इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी एम.अरुन्मोली, सीएमओ डॉक्टर रश्मि वर्मा, एसीएमओ डा० आदित्य वर्मा, डाक्टर आरपी सिंह, यूनिसेफ से डॉक्टर शेषनाथ सिंह सहित विभाग से संबंधित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Gonda

Mar 21 2024, 17:47

*कौन है प्रत्याशी और कहां करें मतदान, ऐप करेगा राह आसान*

गोण्डा । देश में लोकसभा चुनाव की घोषणा के साथ आचार संहिता लागू हो चुकी है। आयोग ने इस बार मतदाताओं और उम्मीदवारों से लेकर चुनाव आचार संहिता में जनभागीदारी को सुनिश्चित करने के लिए कई ऐप बनाए हैं।

मतदाता घर बैठे वोटर लिस्ट में अपना नाम और मतदान केंद्र से लेकर प्रत्याशियों की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। वहीं, उम्मीदवारों को चुनाव आयोग से मंजूरी पाने के लिए कार्यालयों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे...

सी विजिल : इस पर सीधी शिकायत होगी

आचार संहिता उल्लंघन पर नजर रखना चुनाव आयोग के लिए बड़ी चुनौती होती है। इस ऐप के माध्यम से लोग चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन और गैरकानूनी गतिविधियों के बारे में आयोग को सीधे शिकायत भेज सकते हैं। इस पर उल्लंघन संबंधित वीडियो और फोटो भी अपलोड किए जा सकते हैं।

खास बात यह है कि इसमें आपको लोकेशन भेजने की जरूरत नहीं पड़ेगी, क्योंकि आयोग का यह ऐप खुद ही उस जगह की पहचान कर लेगा। इससे कोई भी आचार संहिता उल्लंघन की शिकायत बिना कहीं जाए की जा सकती है।

वोटर हेल्पलाइन

इस मोबाइल ऐप पर चुनाव आयोग की ओर से मतदाता के लिए उपलब्ध सभी सेवाएं मिलती हैं। आप मतदाता सूची में नाम देखने से लेकर पोलिग स्टेशन तक की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। अगर आपका नाम मतदाता सूची में नहीं है या किसी कारण कट गया है तो इस ऐप से मतदाता सूची में फार्म-6 के जरिए नाम जोड़ने के लिए आवेदन भी कर

वोटर टर्न आउट

चुनाव आयोग ने मतदाता सूची के साथ वोटों की गिनती व चुनाव नतीजों की जानकारी के लिए यह ऐप बनाया है। इसमें देश की हर लोकसभा सीट के नतीजों की जानकारी घर बैठे मिलेगी।

सुविधा-कैंडिडेट

राजनीतिक दलों और उम्मीदवारों को अब किसी चुनावी कार्यक्रम की मंजूरी के लिए चुनाव अधिकारियों के यहां जाने की जरूरत नहीं होगी। वह इस ऐप के जरिए ही आवेदन करेंगे।

केवाईसी (नो योर कैंडिडेट)

अभी आप जिस संसदीय क्षेत्र के मतदाता हैं वहां के उम्मीदवारों की जानकारी लेने के लिए आपके पास कोई आसान साधन नहीं था। अब चुनाव आयोग ने केवाईसी ऐप तैयार किया है। इसमें चुनाव लड़ रहे सभी वैध उम्मीदवारों के नाम, उनका संसदीय क्षेत्र, उनके ऊपर दर्ज आपराधिक मामले, उनकी आय व संपत्ति की जानकारी भी देख मी देख सकते हैं।

Gonda

Mar 21 2024, 16:41

साइबर सेल की त्वरित कार्यवाही से फ्रॉड की गई धनराशि 1,49,900/- रूपये वापस मिलने से पीड़ित के चेहरे पर लौटी मुस्कान

गोण्डा। जनपद गोण्डा में साइबर फ्रॉड अपराध की रोकथाम के संबंध में त्वरित कार्यवाही करने हेतु पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी श्री राधेश्याम राय एवं अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज कुमार रावत के मार्गदर्शन में जनपदीय साइबर सेल टीम द्वारा पीड़ित से फ्रॉड की गयी धनराशि को सम्बंधित बैंक/इंटीमेडरी से संपर्क स्थापित करते हुए ठगी की गयी धनराशि 1,49,900/- (एक लाख उनंचास हजार नौ सौ रुपये) पीड़ित के खाते में वापस करवाया गया।

घटना का संक्षिप्त विवरण-

आवेदक संजय कुमार सिंह (मु०खाद्य सुरक्षा अधिकारी, गोण्डा) निवासी जयमहल कॉलोनी थाना कोतवाली नगर जनपद गोण्डा द्वारा क्रेडिट कार्ड कैंसिल कराने के नाम पर रिमोट एक्सस एप डाउनलोड करा कर क्रेडिट कार्ड से फ्रॉड ट्रांजेक्शन की शिकायत पुलिस अधीक्षक गोण्डा के समक्ष की गयी थी। जिस पर एसपी द्वारा तत्काल कार्यवाही करने हेतु साइबर सेल को निर्देशित किया गया था।

जनपदीय साइबर सेल द्वारा सम्बंधित बैंक/इंटीमेडरी से संपर्क स्थापित कर तत्काल कार्यवाही करते हुए पीड़ित के फ्रॉड गई धनराशि 1,49,900/- (एक लाख उनंचास हजार नौ सौ हजार रुपये) वापसी करायी गयी। पीड़ित द्वारा अपने रूपये वापस पाकर प्रसन्नता जाहिर करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी गोण्डा को बुके भेटकर धन्यवाद किया।

एसपी द्वारा जनता को जागरूक करते हुए बताया गया कि साइबर ठगों से सावधान रहने की जरुरत है। किसी भी अनजान फोन कॉल पर अपनी बैंक डिटेल, ओ0टी0पी0, बायोमैट्रिक डेटा, पैन कार्ड व आधार कार्ड की डिटेल किसी के साथ साझा न करें। फ्रॉड ट्रांजेक्सन होने पर तत्काल अपने बैंक एवं थाना पर गठित साइबर सेल को सूचना दें एवं साइबर हेल्पलाइन 1930 या डायल-112 पर भी शिकायत दर्ज कराएँ।